डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में बालिकाओं के लिए एक अभिनव एवं महत्वाकांक्षी पहल “पंखिनी सपनों को दो पंख” का शुभारंभ किए जाने से पहले प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई ।
डिंडौरी जिला जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है जो सामान्य जिलों की तुलना में पीछे है, इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले की होनहार युवा युवतियों को रोजगार से जोडने एवं आगे लाने के उददेश्य से जिला प्रशासन की एक विशेष पहल ’’पंखिनी सपनो को दो पंख’’ के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य जिले की युवा बालिकाओं को निःशुल्क करियर कोचिंग, सरकारी भर्ती परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण तैयारी, तथा रोजगार अवसरों तक सुगम पहुँच प्रदान करना है।
7000 पदों की पुलिस भर्ती बालिकाओं के लिए बड़ा अवसर
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस विभाग में लगभग 7000 पदों पर भर्ती निकली है, जो विशेष रूप से जनजातीय बाहुल्य जिला डिंडोरी की बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसी को ध्यान में रखते हुए “पंखिनी” के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग, तथा पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग की विशेष योजना तैयार की गई है।
निःशुल्क कोचिंग सुविधाएँ
“पंखिनी” के अंतर्गत बालिकाओं को निम्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूरी तरह फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। बैंकिंग परीक्षाएँ,पुलिस-आरक्षक भर्ती,SSC रेलवे,नर्सिंग, स्वास्थ्य , शिक्षक भर्ती एवं अन्य परीक्षाएँ आदि, जिला मुख्यालय में कोचिंग शासकीय चंद्र विजय कॉलेज डिंडौरी में आयोजित होगी। फिजिकल ट्रेनिंग पुलिस लाइन एवं बिरसा मुंडा स्टेडियम, कलेक्ट्रेट प्रांगण में दी जाएगी सभी ब्लॉकों में पुलिस भर्ती हेतु फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
ऑनलाइन पंजीयन की विशेष व्यवस्था
योजना के प्रारंभिक आगामी 5 दिसंबर से ऑनलाइन पंजीयन गूगल फॉर्म के माध्यम से कराया जाएगा। सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में विशेष प्रचार अभियान, विकासखंड में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, जिला मुख्यालय, महिला बाल विकास विभाग में ऑफलाइन जमा कर सकते हैं।
शिक्षकों व विशेषज्ञों की भूमिका
कलेक्टर ने अपील की है कि जिले के बालिकाओं को आगे रोजगार से जोडने के उददेश्य से उनकी निःशुल्क क्लास संचालित की जाना है जो भी शासकीय अर्धशासकीय जो भी प्राइवेट शिक्षक 1 या 2 घंटे के लिए अपना अमूल्य समय देकर इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग हेतु अपना नाम मोबाइल नम्बर महिला बाल विकास विभाग या कलेक्टर कार्यालय में अपना सहमति पत्र दें। जिससे आपके इस विशेष सहयोग से किसी बच्चे की जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है। क्लासेस संचालित करने हेतु इच्छुक शिक्षकों के लिए भी गूगल फॉर्म जारी किया गया है।शासकीय शिक्षक भी पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उत्कृष्ट ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन लिए जाएंगे। कोचिंग हेतु प्रोजेक्टर आधारित स्मार्ट क्लासेस भी चलाई जाएंगी।
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, CEO जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी समय-समय पर मोटिवेशनल सेशन लेकर बालिकाओं का मनोबल बढ़ाएँगे। इस नवाचार में निम्न विभाग सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे महिला एवं बाल विकास विभाग,
पुलिस विभाग,खेल एवं युवा कल्याण विभाग,रोजगार कार्यालय,
शिक्षा विभाग, रोजगार कार्यालय द्वारा बालिकाओं को सरकारी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भी भरवाए जाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन परस्ते, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, खेल विभाग से आरती सोंधिया, अश्वनी गवले, नारायण सहित जिले के समस्त पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।












