डिंडौरी न्यूज़। डिंडोरी जिला मुख्यालय में सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। जिला अध्यक्ष इमरान मलिक के नेतृत्व में अतिथि शिक्षक संघ डिंडोरी ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टरेट परिसर में तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले 17 वर्षों से अतिथि शिक्षक अल्प मानदेय पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन उनकी सेवाओं के अनुरूप न तो उन्हें पर्याप्त मानदेय मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाएं। हर साल जुलाई-अगस्त में विज्ञापन जारी होते हैं और अप्रैल में सेवाएं समाप्त मान ली जाती हैं, जिससे उन्हें हर वर्ष नए सिरे से आवेदन करना पड़ता है।
अध्यक्ष इमरान मलिक ने 2 सितंबर 2023 को महापंचायत में की गई घोषणाओं की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार ने अब तक अपने वादों को पूरा नहीं किया। इस बार डीपीआई का आदेश पहले आने के बावजूद जनजाति कार्य विभाग का आदेश लंबित होने से नियुक्तियों में देरी हो रही है, जिसका खामियाजा आदिवासी जिलों के बच्चों की पढ़ाई भुगत रही है।
ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द नियुक्तियां नहीं की गईं तो आंदोलन और धरने की राह अपनाई जाएगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार गर्ग, आनंद कटारिया, अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र किशोर हरदा, निगोरी संकुल अध्यक्ष प्रकाश यादव, जिला सचिव हरीश खान, प्रियंका गायकवाड, निरुपमा नामदेव, अदिति सिंगरहा, अनुपमा नामदेव, अवध मरावी, वीरेंद्र, मिथलेश, अजय गवले, शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ग्रैंड कुमार दुबे सहित सैकड़ों अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।