डिंडौरी न्यूज़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रांगण मैदान में संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य” थीम पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विशाखापटनम कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
योग के विभिन्न आसनों का हुआ अभ्यास
सभी अतिथियों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, और ध्यान क्रियाओं का अभ्यास किया। मुख्य रूप से ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, कटिचक्रासन, दण्डासन, वज्रासन, तितली आसन, उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन और शवासन किए। आसनों के बाद कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, आदि प्राणायाम किए। क्लैपिंग एवं लाफिंग थेरेपी के साथ सामूहिक योग कार्यक्रम का समापन हुआ। योगगुरू श्री रत्नेश बिलैया पंतजलि, श्री मिथलेश झारिया, मो. आयुब खान, श्रीमती अंजु दुबे, श्रीमती सुशीला ठाकुर के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को नियमित रूप से योगाभ्यास कराया। मंच का संचालन श्री संजय तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रतिसिंह सिन्द्राम, श्री आशीष पांडे के द्वारा किया गया।
शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपन उदबोधन में जिलवासियों को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सभी से अपील है कि हम सबको स्वस्थ्य रहना है तो आज से अपने-अपने घर पर या फिर उचित स्थान पर जाकर योग अभ्यास करें जिससे आप स्वस्थ रहेंगे और जीवन में परिवर्तन के साथ आगे बढने के अवसर प्राप्त होंगे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को स्वस्थ रहने हेतु निरंतर योगाभ्यास को जीवन में लाएं और शारीरिक मानसिक, सामाजिक नैतिक और सदभावना के साथ आगे बढकर जीवन आनन्दमय अनुभव प्राप्त करें।
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के नोडल शिक्षा अधिकारी श्री रतिसिंह सिन्द्राम ने योगाभ्यास में शामिल सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं आमजनों को शुभकामनाओं के साथ आभार प्रकट किया।
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस में जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, योग पतंजलि समिति के सदस्य, योगासन संघ, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग, राजस्व, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, सर्व शिक्षा अभियान, ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग आदि विभागों के सहयोग के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री दीपक आर्मो, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री धर्मेन्द्र चौहान, आयुष विभाग डॉ. संतोष परस्ते, खेल और युवा कल्याण अधिकारी मो. अहमद खान, श्री चेतराम अहिरवार, सुश्री आरती सोंधिया, श्रीमती लक्ष्मी बनावल, श्रीमती संतोषी यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, श्री राकेश सिहारे, श्री मिथलेश परस्ते, एनआईसी प्रबंधक श्री प्रशांत कौशिक, श्री एचपी शुक्ला, कृषि उपसंचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया, सहायक संचालक सहकारिता सुश्री शानू चौधरी, डॉ. समीक्षा, पतंजलि के सदस्य सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।