डिंडौरी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडौरी के सचिव एवं न्यायाधीश आशीष केशरवानी के मार्गदर्शन में दिनांक 19 अगस्त 2025 को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आशीष केशरवानी ने छात्र-छात्राओं को बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ योजना 2015, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act), नालसा डॉन यूनिट के अंतर्गत नशे के दुष्परिणाम तथा मोटर व्हीकल एक्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों से कानून का पालन करने एवं समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया।
इसके साथ ही “विधिक सेवा प्रकृति की रक्षा वृहद वृक्षारोपण अभियान” के तहत महाविद्यालय परिसर में आम, आवला, नीम, जामुन, कटहल, अमरूद, पीपल एवं अशोक सहित कई फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन देवेन्द्र गवले द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्वती कुशराम, रश्मि गौतम, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।