होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 ट्रैक्टर जब्त

akvlive.in

Published

बालाघाट। कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 21 और 22 नवंबर को खनिज विभाग की टीम ने किरनापुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त 03 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।

उपसंचालक खनिज सुश्री फरहत जहाँ ने बताया कि ग्राम मुरकुड़ा में एक ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया, जिसे थाना किरनापुर की अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं ग्राम बाटरमारा में अवैध खनन के दो अलग-अलग प्रकरण बनाए गए हैं। यहां से जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को कलेक्टर कार्यालय के खनिज शाखा प्रांगण में खड़ा कराया गया है।

कार्यवाही के दौरान खनि निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते, प्र.खनि निरीक्षक दुर्गेश डहेरिया, एमपी स्टेट कार्पोरेशन से पीएल लक्ष्यकार, खनिज सिपाही रजनीश तिवारी तथा होमगार्ड राजेंद्र चौहान, परसराम काकोटे और मोहन जैतवार की टीम शामिल रही।

कार्रवाई में जब्त किए गए वाहनों में—

ट्रैक्टर क्रमांक MP-54-ZE-5307 (चालक: ललित पिता रोशनलाल कामडे निवासी किरनापुर) ट्रैक्टर क्रमांक MP-50-A-7427 (चालक: लिखी पिता भूरेलाल दिगोरे)ट्रैक्टर क्रमांक MP-50-A-7505 (चालक: कृष्णा पिता सुखचंद नगपुरे निवासी गोदरी)

इन वाहन मालिकों/चालकों के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

इसी प्रकार वारासिवनी तहसील के ग्राम मेहदुली में चंदन नदी से लगातार अवैध रेत खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर विभाग ने पहुंच मार्ग को जेसीबी से बाधित कर दिया है, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

जिला प्रशासन ने अवैध खनन के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..