– अवैध उत्खनन में लिप्त मशीनें और वाहन जब्त
जबलपुर न्यूज। शहर में अवैध रेत उत्खनन पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए गुरुवार की शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर दीपक सक्सेना को प्राप्त शिकायत के आधार पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम बेनखेड़ी के पास नर्मदा नदी के ब्रह्मकुंड घाट पर छापा मार कार्रवाई कर अवैध रेत खनन में संलिप्त तीन फोकलेन मशीनें, एक डंपर और एक ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
कार्रवाई की खास बात यह रही कि इसे जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने स्वयं मौके पर जाकर अंजाम दिया। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शिकायत मिलते ही तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय से चर्चा कर एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया। इस टीम में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पारासर, सीएसपी रांझी सतीश साहू और सीएसपी पाटन लोकेश डाबर को शामिल किया गया।
टीम ने गुरुवार शाम ब्रह्मकुंड घाट पर दबिश देकर अवैध रूप से रेत निकाल रही मशीनों और वाहनों को मौके से जब्त कर लिया। फिलहाल सभी जब्त उपकरणों को बेलखेड़ा थाने में रखा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन के अनुसार, केवल अवैध उत्खनन ही नहीं, बल्कि नर्मदा नदी से रेत की चोरी का अलग से भी प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने साफ शब्दों में निर्देश दिए हैं कि इस पूरे मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।