होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में बनाई जा रही थी मिठाई, श्रीराम स्वीट्स का लाइसेंस निलंबित

akvlive.in

Published

– लायसेंस निलंबन की अवधि में खाद्य पदार्थों के निर्माण और विक्रय पर भी रोक

जबलपुर न्यूज़। निरीक्षण में अत्यंत अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण करते पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई में स्थित श्रीराम स्वीट्स का खाद्य लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही लायसेंस निलंबन की अवधि में इस प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों के निर्माण तथा विक्रय पर भी पूर्णतः रोक लगा दी गई है।

श्रीराम स्वीट्स के खाद्य लायसेंस निलंबन तथा खाद्य करोबार के संचालन पर रोक लगाने की यह कार्यवाही लोक स्वास्थ्य के हित के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जबलपुर के अभिहित अधिकारी एवं अनुज्ञापन अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर की है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया के प्लाट नम्बर-81 स्थित श्रीराम स्वीट्स का खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे द्वारा 21 जून को आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान इस प्रतिष्ठान में बदबूदार नाली के समीप तथा अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों और पेड़ों का निर्माण किया जाना पाया गया था। निरीक्षण में प्रतिष्ठान संचालक द्वारा चाहे गये दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराये जा सके थे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..