डिंडौरी । डॉ. भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा को समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने के उद्देश्य से भीम आर्मी भारत एकता मिशन की डिंडौरी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। संगठन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश और जिला अध्यक्ष नवीन गवले द्वारा संगठन को मजबूत करने जिला कार्यकारणी गठित कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष एड. फलेंद्र चन्देल को, जिला सचिव दुर्गेश नागेश को,जिला वरिष्ठ महासचिव राकेश बर्सेस, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र वास्पे, जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री कपिल नागेश,जिला मीडिया प्रभारी सफर सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता ऊनील गवले, जिला संगठन मंत्री अबरार खान, जिला वरिष्ठ महासचिव एड. जयप्रकाश कोरबा,जिला संगठन मंत्री आनन्द गवले को नियुक्त किया गया है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष नवीन गवले ने कहा कि संगठन का लक्ष्य समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की अलख जगाना है। उन्होंने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी जिले में सामाजिक न्याय, शिक्षा, और जागरूकता के लिए सक्रियता से कार्य करेगी।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने जिले में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का भी संकल्प लिया है, जिससे संगठन की नीतियां और विचारधारा आमजन तक पहुँच सके।