होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

राहुल गांधी ने आदिवासी नेताओं से की मुलाकात : आदिवासी भारत के पहले मालिक, उनके हक की लड़ाई में हमेशा रहूंगा साथ

akvlive.in

Published

नई दिल्ली। आज 10 जनपथ, नई दिल्ली में अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने देशभर से आए आदिवासी नेताओं से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने आदिवासी समाज के जल, जंगल, जमीन और अधिकारों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई और कहा कि आदिवासी भारत के पहले मालिक हैं और उनकी पीड़ा, समस्याओं और संघर्षों को समझना और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
राहुल गांधी ने कहा, “आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर किसी तरह के अन्याय और शोषण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाएगी। मैं आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई में हमेशा आपके साथ हूं।”
इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया, कांग्रेस सीईसी सदस्य श्री ओमकार सिंह मरकाम, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री रामू टेकाम समेत देशभर के आदिवासी कांग्रेस से जुड़े प्रमुख नेता उपस्थित रहे। बैठक में आदिवासी समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों और उनके समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि आदिवासी समाज की रक्षा और उनके संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें