होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी का उत्कृष्ट प्रदर्शन: श्रद्धा चंदेल ने 94.40% के साथ मारी बाजी

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शानदार 100% परिणाम हासिल किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने न केवल परीक्षा में सफलता प्राप्त की, बल्कि उच्चतम अंकों के साथ जिले का गौरव भी बढ़ाया।
कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में श्रद्धा चंदेल बनीं टॉपर
कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में कुल 24 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से छात्रा श्रद्धा चंदेल ने 94.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद कृतिका सुबनानी ने 90.40% के साथ द्वितीय स्थान और प्रिंस गुप्ता ने 85.80% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वीं में भी शानदार प्रदर्शन
कक्षा 10वीं में कुल 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें शौर्य जैन ने 92.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, स्नेहा श्रीवास्तव ने 91% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और शुभ नामदेव ने 89.8% के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रभारी प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य तन्मय सुहाने ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
समर्पण और अनुशासन की मिसाल बना विद्यालय
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडौरी ने लगातार उत्कृष्ट परिणाम देकर यह साबित कर दिया है कि जब शिक्षण संस्थान, विद्यार्थी और अभिभावक एकजुट होकर कार्य करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से विद्यालय ने जिले में एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परचम लहराया है।