भोपाल न्यूज। विगत दिनों इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान देते हुए सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बिगड़े बोल बोला था, वीडियो सामने आने के बादमुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित आमजन भी मंत्री के बिगड़े बोल की निन्दा कर रहे हैं। आज भोपाल में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन करते हुए केबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपा। यह कार्रवाई विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में की गई।

प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान केवल एक महिला अधिकारी का नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता और भारतीय सेना का अपमान है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मंत्री विजय शाह का बयान न सिर्फ असंवेदनशील था, बल्कि वह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। इस बयान से पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं।

इस दौरान श्यामला हिल्स थाने में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे, पूर्व मंत्री श्री लखन घनघोरिया, श्री पीसी शर्मा, संगठन उपाध्यक्ष श्री सुखदेव पांसे, राष्ट्रीय सचिव श्री कुणाल चौधरी, विधायक श्री आरिफ मसूद, मीडिया विभाग अध्यक्ष डॉ. मुकेश नायक, वरिष्ठ नेता श्री माणक अग्रवाल, भोपाल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती अनोखी पटेल, NSUI प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अजिता बाजपेयी पांडे सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह केवल एक महिला अधिकारी का नहीं, बल्कि हमारे देश की सेना और उसकी गरिमा का अपमान है। हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।”