होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

प्राचीन देवी मढ़िया में जगमगा रहे 90 मनोकामना ज्योति कलश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज : सैकड़ों वर्षों से आस्था और श्रद्धा का केंद्र बनी प्राचीन देवी मढ़िया में नवरात्रि के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु माता रानी की कृपा प्राप्त करने और मानसिक व आत्मिक शांति के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। इस वर्ष भी नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों ने 90 मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए, जिससे मंदिर परिसर भक्ति के आलोक से जगमगा उठा।
प्राचीन देवी मढ़िया, जो सैकड़ों वर्ष पुरानी है, भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने के लिए विख्यात है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों का भारी जमावड़ा लगता है। दूर-दराज से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और पूरी होने पर कलश व जवारे स्थापित करते हैं।
अखंड ज्योति और महाआरती का आयोजन
मंदिर परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में कई वर्षों से अखंड ज्योति प्रज्वलित हो रही है, जो भक्तों की आस्था को और भी प्रबल बनाती है। नवरात्र के पूरे नौ दिनों तक यहां सुबह-शाम भक्तगण आरती करते हैं, लेकिन सप्तमी के दिन रात्रि में विशेष महाआरती का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों से माता के दरबार में पहुंचकर आरती में शामिल होते हैं।
भक्तिमय वातावरण और धार्मिक अनुष्ठान
ग्राम की मातृशक्ति भी नवरात्र के इन पावन दिनों में माता के जस गीत, रामायण पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर रही हैं। मंदिर परिसर में पूरे नौ दिनों तक भक्तों का मेला लगा रहता है, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर प्राचीन देवी मढ़िया में उमड़ रही भक्तों की भीड़ यह दर्शाती है कि माता रानी की कृपा से श्रद्धालुओं का विश्वास और भी दृढ़ हो रहा है।