होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

जरूरतमंद मरीज के लिए अमित विलागर ने किया रक्तदान, पेश की इंसानियत की मिसाल

akvlive.in

Published

डिंडौरी। सोशल मीडिया पर एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिलते ही बेलगावी के युवा समाजसेवी अमित विलागर, निवासी बड़ी बिछिया, ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्परता से जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया।

अमित विलागर ने बिना समय गंवाए अस्पताल पहुँचकर मरीज को आवश्यक रक्त उपलब्ध कराया, जिससे मरीज की जान बचाने में मदद मिली। यह कार्य केवल एक जीवन बचाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी पहुँचाया।

गौरतलब है कि अमित इससे पूर्व भी छह बार रक्तदान कर चुके हैं और युवाओं को निरंतर रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं। उनके इस कार्य की स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

अमित विलागर का यह प्रयास यह साबित करता है कि यदि सोशल मीडिया का सही दिशा में उपयोग किया जाए, तो वह समाज में बदलाव का सशक्त माध्यम बन सकता है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..