होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori Corruption News : स्कूल एवं छात्रावास तक पहुँचने लाखो रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड़ हुआ जर्जर

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़।  समनापुर ब्लॉक मुख्यालय में बीईओ कार्यालय से  छात्रावास भवन तक बस्ती विकास योजना के तहत निर्मित सड़क उखड़ने लगी हैं। समनापुर में बीईओ ऑफिस के पीछे तरफ कई स्कूल एवं छात्रावास संचालित है, स्कूल और छात्रावासों तक सुगमता से पहुंच हेतु वर्ष 2021 -22 में बस्ती विकास योजना के तहत लगभग 40 लाख रुपये व्यय कर सीसी रोड का निर्माण जनजाति कार्य विभाग द्वारा कराया गया था, जो कि  मानक के विरुध्द निर्माण कराये जाने के चलते बनते ही उखड़ने लगी थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला द्वारा अपने खास चहेते ठेकेदार के माध्यम से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है, जो ज्यादा कमाई करने के फिराक में तकनीकी मापदंडों को ठेंगा दिखा निर्माण कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए भुगतान प्राप्त कर लिया, घटिया निर्माण के चलते सीसी रोड़ स्व चंद महीने में ही रेत और गिट्टी अलग होने का क्रम शुरू हो गया तो जो अब तक पूरी तरह से बिखर कर मलबा में तब्दील हो चुका है, गौरतलब है कि आये दिन जिले के कई अधिकारी स्कूल और छात्रावासों का निरीक्षण करते हैं साथ ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी के  कार्यालय के सामने जब इस तरह से गुणवत्ताहीन कार्य होंगें तो आखिर क्या कहा जाये।
– सहायक आयुक्त शुक्ला के संरक्षण में चल रहा खेल
पूरे मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के सरताज के तौर पर चर्चित सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के अनेको कारनामे जगजाहिर है। जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत चाहे बस्ती विकास के तहत कराये गए कार्य हो या फिर स्कूल/ छात्रावासो की मरम्मत के कार्य हो, हर कार्य के लिए एसी शुक्ला के चहेते सिंडिकेट भ्रष्टाचार करने तैनात हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें