होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

akvlive.in

Published

– नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार में दुष्कर्म करने का आरोप

जबलपुर न्यूज़। डिंडौरी जिले में पदस्थ पंचायत विभाग के सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार के खिलाफ जबलपुर जिले के कुंडम थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी इंजीनियर पर आरोप है कि उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देते हुए जबलपुर के दीनदयाल बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की रिपोर्ट कुंडम थाने में शनिवार की रात दर्ज की गई। रविवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी को जबलपुर छोड़कर भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 64 (1), 296, 115, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

– सरकारी नौकरी का झांसा देकर ले गया साथ

दर्ज एफआईआर के अनुसार बताया गया है कि जबलपुर के गढ़ा इलाके में रहने वाली महिला की कुछ समय पहले पंकज सिंह से दोस्ती हुई थी। उसके बाद से दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होने लगी। आरोपी ने महिला को सरकारीl नौकरी दिलाने का झांसा दिया और डिंडोरी जिले में पंचायत विभाग के रिक्त पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देने का आरोप लगा है।

शनिवार की सुबह महिला एक्टिवा से दीनदयाल बस स्टैंड पहुंची, जहां से वह डिंडोरी रवाना हुई।

आरोप है कि डिंडोरी पहुंचने पर आरोपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अमरकंटक गए हैं, वहीं चलकर मिलना होगा। इसके बाद अमरकंटक ले गया, लेकिन वहां भी किसी अधिकारी से नहीं मिलवाया।

शाम करीब 6 बजे आरोपी ने महिला से कहा कि वह जबलपुर जा रहा है और उसे छोड़ देगा। रास्ते में आरोपी ने शराब पी और कुंडम के पास कार में ही महिला से जबरन दुष्कर्म किया l जबलपुर से भागने से पहले ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।