ब्रेकिंग न्यूज़मंडेलाराज्य

 ग्राम पंचायत परसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में गोलमाल  ,  जांच में उजागर हुई भारी गड़बड़ी

आखिर मानना पड़ा कलेक्टर का आदेश----?

मंडला । यूं तो कई तरह की योजनाएं मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में ज्यादा गड़बड़ी हो रही है और शासन प्रशासन के जवाबदार बेहोशी का परिचय दे रहे हैं लगभग सभी ग्राम पंचायत व नगरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जानकारी लगातार मिल रही है इस समय मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत की गई गड़बड़ी का मामला काफी चर्चित हुआ है
ग्राम पंचायत परसवाड़ा में गड़बड़ी की शिकायत जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर मंडला को की गई थी कलेक्टर द्वारा तत्काल जांच के आदेश दिए थे लेकिन लापरवाही की  जा रही थी इस आशय की खबर प्रकाशित की गई थी इसके बाद तत्काल संबंधित अधिकारी जागे और जांच दल गठित करके ग्राम पंचायत परसवाड़ा में दिनांक 1 नवंबर को ग्राम वासियों की  उपस्थिति में जांच की गई तो कई तरह की गड़बड़ी उजागर हुई है सूची में नाम ऊपर नीचे किया गया है पात्र लोगों के नाम काटे गए हैं
आवास अधूरे पड़े हुए हैं एक ही परिवार के अधिक सदस्यों को आईडी अलग करके योजना का लाभ दिया गया है इस तरह का जांच प्रतिवेदन बनाया गया है ब्लॉक समन्वयक पीएम आवास जनपद पंचायत नैनपुर के गणेश साहू को दोषी माना गया है पंचायत के संबंधित कर्मचारियों को भी दोषी ठहराया जा रहा है शासन प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सभी दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे |
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button