होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

तुलसीघाट में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई मां नर्मदा जयंती 

akvlive.in

Published

गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी के नर्मदा तट पर तुलसीघाट में मंगलवार को मां नर्मदा की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर भक्तों ने सुबह से आस्था की डुबकी लगाई तत्पश्चात मां नर्मदा की विधिवत आरती पूजन कर चुनरी भेंट किए ,कन्या भोजन के साथ साथ विशाल भंडारे प्रसाद वितरण किया जबकि संध्याकाल में दीपदान और महाआरती का आयोजन किया जिसमें स्थानीय सहित आसपास गांवों से दर्जनों ग्रामीण शामिल होकर पुण्यलाभ कमाया

यहां उमड़ी भीड़ -मां नर्मदा के प्रकोटत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में दिनभर उत्साह का माहौल रहा जबकि पड़ाव घाट,शंकरघाट, शिवालय घाट राधिका घाट, तुलसीघाट, रहंगी तेलीटोला, बंजरटोला,बेलघाट, तथा भीमकुंडी में दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन सतत चलते रहें वहीं उपरोक्त मान्यता वाले स्थान पर सुबह से मां नर्मदा के पूजन, स्नान, एवं दर्शन हेतु श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी ‌।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद -मं

मंगलबार को नर्मदा जयंती के अवसर पर व्यवस्था और शांति सुरक्षा के मद्देनजर डिप्टी कलेक्टर वैघनाथ वासनिक,नायब तहसीलदार करंजिया भीमसेन पटेल ,ने विभिन्न घाटों के निरीक्षण पर रहें। जबकि गाड़ासरई थाना की पुलिस बल मौके पर मौजूद रहीं।

 

 

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..