Home / Dindori Crime News: क्रूर पिता ने 02 वर्षीय दुधमुही बच्ची की कुल्हाड़ी मार कर दी हत्या,आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

Dindori Crime News: क्रूर पिता ने 02 वर्षीय दुधमुही बच्ची की कुल्हाड़ी मार कर दी हत्या,आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

डिंडौरी न्यूज । थाना बजाग में दिनांक 25/01/2025 को जरिये फोन सूचना मिली कि ग्राम धुरकुटा में एक व्यक्ति ने अपनी ही ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज । थाना बजाग में दिनांक 25/01/2025 को जरिये फोन सूचना मिली कि ग्राम धुरकुटा में एक व्यक्ति ने अपनी ही बच्ची की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है , सूचना मिलते ही बजाग़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर देखा कि एक बच्ची खून से लथपथ हालत में कमरे में मृत हालत में पड़ी है। सूचनाकर्ता राजकुमारी करकुटिया पति राजकुमार करकुटिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धुरकुटा जामुनटोला की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर मर्ग जांच की गई । मर्ग जांच में राजकुमार करकुटिया पिता केजू सिंह करकुटिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धुरकुटा जामुनटोला द्वारा अपने पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए अपनी छोटी लड़की को नाजायज औलाद मानता था और इसी बात पर से दिनांक 25/01/2025 के करीबन 09/00 बजे अपने पत्नी के साथ में झगड़ा विवाद करना और झगड़ा के दौरान अपनी छोटी लड़की पूनम करकुटिया उम्र 02 वर्ष के सिर में घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से सिर के पीछे भाग में मारकर हत्या कर घर से भाग गया ।

थाना बजाग में मर्ग क्र. 06/2025 धारा 194 बीएनएसएस की असल कायमी कर मर्ग जांच पर से अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पाये जाने से अप.क्र. 12/2025 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपी की पता तलाश उसके घर ग्राम धुरकुटा, आसपास के गांव तांतर, चाड़ा, सिलपिड़ी, सेन्दुरखार, तेलियापानी एवं जंगल में की गयी जो आरोपी गांव से भागने की फिराक में जंगल की ओर से आता दिखा जिसे सूझबूझ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में प्रस्तुत किया गया ।

– 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

आरोपी राजकुमार करकुटिया को पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी बजाग के मार्गदर्शन में अपराध कायमी के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया , कार्यवाही में निरी. अमृत कुमार तिग्गा, सउनि रमेश कुड़ापे, प्र.आर. 107 गोविन्द मार्को, प्र.आर. 246 ज्ञानसिंह मरकाम, आर. 33 कपिलदेव, आर. 277 दिलीप मरावी, 47 महेन्द्र सिंह धुर्वे एवं गो.सै. दीपक पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

RNVLive

Related Articles