होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : नियम निर्देशो को दरकिनार कर 15 वें वित्त से पेयजल परिवहन के नाम लाखों रुपये का भुगतान

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अझबार के सरपंच, सचिव ने शासन द्वारा 15 वें वित्त अंतर्गत जारी राशि का उपयोग हेतु गाइडलाइन जारी करते हुए कार्यो को टाइड और अनटाइड में विभाजित कर मापदंड निर्धारित की गई है, स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि 15वें वित्त की राशि का चयनित कार्य जैसे स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, और पक्के निर्माण में व्यय किया जाना है, लेकिन ग्राम पंचायत कारिंदे शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से शासन को लाखों रुपए का फ़टका लगा रहे हैं।
डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अझबार के सरपंच एवं सचिव के द्वारा पेयजल परिवहन के नाम पर 2 माह में 150000 रु व्यय करते हुए भुगतान किया गया है। वही नियम निर्देशो के अनुसार ग्राम पंचायत को प्राप्त आवंटन से पेयजल परिवहन करने का अधिकार नहीं है, सूखा ग्रस्त क्षेत्रो में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सर्वे और अनुसंशा के बाद कलेक्टर कार्यालय से संचालित सूखा राहत कार्यालय द्वारा पेयजल परिवहन कर प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ति किया जाता हैं, 15वें वित्त अंतर्गत ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि से पेयजल संबंधी ढांचागत विकास कार्य कराए जाने है लेकिन परिवहन के नाम पर राशि भुगतान किया जाना शासन के नियम निर्देशो का उल्लंघन है

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें