होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : अनुपयोगी स्थल में करा रहें सांसद मद की पुलिया निर्माण,ग्रामीणों में नाराजगी

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़ । समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मारगाँव के सरपंच, सचिव द्वारा धड़ल्ले से अनुपयोगी स्थल में पुलिया निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए चयनित स्थल पर काम कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत के कारिंदे मनमानी पर उतारू है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मार गाँव मे 05 लाख रुपये की लागत से सासंद मद अंतर्गत पुलिया स्वीकृत किया गया है, जिसे शिवनंदन के खेत पास बैगा टोला पहुंच मार्ग स्थित नाले में बनाया जाना प्रस्तावित है, पंच परमेश्वर पोर्टल में भी नाले की फोटो का जियो टैग किया गया है, लेकिन पुलिया का निर्माण प्रस्तावित स्थल से 500 मीटर पहले तालाब की मेढ़ में कराया जा रहा है।
Oplus_131072
ग्रामीणों की माने तो जिस स्थल पर कार्य कराया जा रहा है वहाँ कभी भी पानी की निकासी नही होती हैं, वही लोगों का कहना है कि क्या तालाब से पानी भगाने के लिए पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्यो में मानकों का पालन नहीं करने पर एसडीओ कशिश नायक ने नोटिस जारी कर गुणवत्ता सुधारने हेतु निर्देशित किया है।
निर्माण एजेंसी और तकनीकी अधिकारियों के अनदेखी के चलते जिले में बड़ी तादात में अनुपयोगी ढांचे देखे जा सकते हैं वही जिन स्थलों में बुनियादी ढांचो की जरूरत है वहाँ काम ही नहीं कराया जाता है, जिससे ग्रामीण आबादी की समस्या यथावत बनी रहती हैं।  निर्माण एजेंसी और ठेकेदार निर्माण कार्यो से अत्यधिक मुनाफा कमाने मनमानी करते हैं जिसका खामियाजा स्थानीय लोगो को भुगतना पड़ता है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें