Home / धनतेरस पर शुभ मुहुर्त पर बाजार में बरसा धन,बर्तन और आभूषणो की हुई जमकर खरीददारी 

धनतेरस पर शुभ मुहुर्त पर बाजार में बरसा धन,बर्तन और आभूषणो की हुई जमकर खरीददारी 

डिंडौरी न्यूज़। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में मंगलवार को से पांच दिन तक मनाया जाने वाला दीपोत्सव ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में मंगलवार को से पांच दिन तक मनाया जाने वाला दीपोत्सव पर्व का प्रारंभ प्रथम दिन धनतेरस से आरंभ कहो गया। इस अवसर आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि देव की भक्तों द्वारा पूजा कर आरोग्य की कामना की गई वहीं शुभ मुहूर्त की खरीदी के लिए सजें बाजार में दुकानों से आमजन ने जमकर खरीदारी की। बड़ी संख्या में कस्बा पहुंचे आमजन देर रात तक दुकानों से खरीदारी करने व्यस्त नजर आए।
 ग्राहकों की भीड़ इलेक्ट्रॉनिक व कपड़ा सहित बर्तन दुकानों पर अधिक दिखी ग्राहक देर रात तक साज जबकि सज्जा व अलग अलग धातुओं से बनेे बर्तन और गहनों की खरीदी में व्यस्त नजर आए, गौरतलब हैं कि धनतेरस में धातु की खरीदी शुभ माना जाता हैं, इसलिए बर्तन की दुकानों में सुबह से बिकवाली का दौर प्रारंभ हो गया था। बर्तन कारोबारी सुशील राव ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने सभी प्रकार के धातुओं से बने बर्तनों की जमकर खरीदी की हैं, लेकिन स्टील से बने बर्तनों अधिक संख्या में बिकें हैं। इसके अलावा पीतल व कांसा के बर्तन की भी मांग आज ग्राहकों ने की हैं।
– आभूषणों की भी हुई खरीदी 
सराफा दुकानों में चांदी के सिक्के, माता लक्ष्मी श्रीगणेश सहित अन्य फैंसी ईयररिंग, ब्रेशलेट व कंगन की जमकर खरीदी लोगों ने की हैं। कस्बा के मिष्ठान भंडारों में मनपसंद मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई। खासतौर पर काला गुलाब जामुन, खोवे की जलेबी, कलाकंद और मोतीचूर के लड्डू सफेद खोवा से बने बर्फी पेड़ा की मांग अधिक रहीं। मिष्ठान व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि दीवाली त्यौहार में मिठाइयों की अधिक खपत को देखते हुए प्रतिदिन ताजी मिठाईयां बनाने का काम निरंतर चल रहा हैं। धनतेरस से मीठा बिकना शुरू हो गया हैं और यह क्रम अंतिम दिन तक चलता रहेगा। कपडा दुकानों में भी लोगों की भीड नजर आई।
इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भीड़ –
धनतेरस के अवसर पर अंचल के अलग अलग क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक सामान बिजली से जलने वाले झालर, टीवी, आलमारी, सोफा सेट, दोपहिया वाहनों के खरीददारों की भीड़ नजर आई। कस्बा के चौराहे पर नायक इलेक्ट्रॉनिक शाप पर लोगों ने उत्साह के साथ खरीदारी किया। बड़े बुजुर्ग जहां दुकानों में खरीदारी में व्यस्त रहें वहीं बच्चों की टोली और नवयुवकों की भीड़ ने अनारदाना और बड़े बम लच्छी वाला पटाखा खरीदा। बच्चों ने छोटे पटाखें चकरी, फुलझड़ी खरीदी। दीपावली में आतिशबाजी करने में युवतियां कहां पीछे रहने वाली मंगलवार को इन्होंने ने भी पटाखा दुकान से बम, रंग बिरंगी फुलझड़ी, अनारदाना की जमकर खरीदी की। पूजन सामग्री की दुकान में भी दीप, बाती और मोमबत्ती की अच्छी बिक्री हुई।
RNVLive