होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: सेवानिवृत होने पर जनपद सीईओ सीपी साकेत समेत दो पंचायत सचिवों को दी गई भावभीनी विदाई

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। जनपद पंचायत समनापुर में वर्षों तक अपनी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता से शासकीय सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीपी साकेत 30 जून को सेवा निवृत हो गए। इस मौके पर जनपद परिसर में सरपंच संघ एवं सचिव संघ द्वारा उन्हें आत्मीयता से विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में सचिव संघ, सरपंच एवं रोजगार सहायक संघ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने कहा कि सीपी साकेत का कार्यकाल सदैव यादगार रहेगा। वे हमेशा सरलता, ईमानदारी और अनुशासन के प्रतीक रहे। अपने संबोधन में श्री साकेत ने कहा, “सेवा के अंतिम पड़ाव में समनापुर में काम करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। यहाँ के लोगों की सहजता और सहयोग से मुझे हमेशा ऊर्जा मिली।”

इसी क्रम में ग्राम पंचायत मानिकपुर के सचिव उदय सिंह राजपूत और माधोपुर के सचिव याकूब खान के सेवा निवृत्त होने पर भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दोनों सचिवों को क्षेत्र के विकास में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए सरपंच संघ, सचिव संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में पुष्पमाला, शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों ने भावुक होकर कहा कि इन अधिकारियों की सेवाएं पंचायत व्यवस्था में हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।

विदाई समारोह कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम ठाकुर, जनपद अध्यक्ष पवन्ति कुशराम, नीतू लखन बर्मन, जनपद सदस्य राहुल पांडे, सचिव गेंद सिंह परस्ते, जीवन मरावी, दिगम्बर राजपूत, दुर्गेश बारोतिया, नर्मदा बड़गैया, सुधीर कुमार बघेल, जमुना गवले, रमेश पट्टा, रामविशाल ठाकुर, त्रिलोक मोहारी, बीरसिंह यादव, लोकराम यादव, , सहित रोजगार सहायक संघ के श्रवण गौतम, गयादीन यादव, भीखम राजपूत, नंदकुमार, सरपंच संघ के कमल कुशराम, ऊषा सैयाम, सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, सहित रोजगार सहायक, मोबलाइजर,एवं अन्य शासकीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..