डिंडौरी न्यूज़। प्रधानमंत्री एवं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता नरेंद्र मोदी 29 सितंबर दिन रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसी तारतम्य में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया के नेतृत्व में जिले के 655 मतदान केंद्रों में यह मन की बात एवं 250+ सदस्यता का कार्यक्रम संपन्न किया जाना है।
जिसके लिए जिला प्रभारी जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी एवं मंडलों में मंडल प्रभारीगण डिण्डोरी में भागीरथ उरैती, तरुण ठाकुर, समनापुर में भारत सिंह राजपूत, शिवराम ठाकुर, बजाग में कैलाश मरावी, बबलू गौतम, करंजिया में जगदीश धुर्वे, पुष्पेंद्र तेकाम, मंडल अमरपुर में अनिल साहू, किशोर मार्को, मेहंदवानी में सुदामा बर्मन, संदीप तेकाम शहपुरा में सुरेंद्र साहू, बबलू अवधिया व शाहपुर मंडल में रामानुज राव, हीरा नायक को नियुक्त किया गया हैं।
उक्त मन की बात के साथ साथ सदस्यता अभियान कार्यक्रम को हर मतदान केंद्र में जन चौपाल के माध्यम से सुना जाना है एवं ग्रामीणों के साथ इसकी व्यापक चर्चा किया जाना है। जिला महामंत्री व कार्यक्रम प्रभारी ज्ञानदीप त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि मन की बात कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्रों में सुने व 250+ सदस्यता हर हो इसकी चिंता करना है। कार्यक्रम को संगठन एप एवं नमो एप पर शत प्रतिशत रिपोर्टिंग व फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना है।