डिंडौरी ।परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देना तथा समुदाय में जागरूकता फैलाना है।
इसी क्रम में आज विकासखंड समनापुर के ग्राम रंजरा , बंजरा , गौराकन्हारी में जागरूकता रैली के साथ प्रचार प्रसार किया गया।
अभियान के पहले चरण में 21 से 27 नवंबर 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों में मोबिलाइजेशन एवं सामाजिक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। दूसरे चरण में, 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिला अस्पताल तथा विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविर लगाकर पुरुष नसबंदी की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुरुष नसबंदी एक बेहद सरल, सुरक्षित और त्वरित प्रक्रिया है, जिसमें केवल 5 से 10 मिनट का समय लगता है। इसमें किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती तथा पुरुष को भर्ती होने की आवश्यकता भी नहीं होती। प्रक्रिया के बाद वे तुरंत घर जा सकते हैं। महिला नसबंदी की तुलना में पुरुष नसबंदी अधिक सरल और सुरक्षित विधि मानी जाती है।
अभियान के तहत पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि, तथा उन्हें प्रेरित करने वाले प्रेरक को 400 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
परिवार नियोजन संदेश को बढ़ावा देते हुए विभाग ने जनसामान्य से अपील की है “अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी।”












