होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेला आयोजित

akvlive.in

Published

– सैकड़ों युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार का अवसर

डिंडौरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला डिंडौरी के मार्गदर्शन में आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई कॉलेज) डिंडौरी में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिश रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन तथा सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय राज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

मेले में आईटीआई कॉलेज के किशोर-किशोरियों, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें खून की जांच, एनीमिया, सिकल सेल, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, क्षय रोग, संचारी-असंचारी रोगों की जांच शामिल रही। साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, पोषण परामर्श एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की गई।

युवाओं को मन हित मोबाइल ऐप और जस्ट आस्क चैटबोट के उपयोग के बारे में बताया गया तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।

रोजगार मेले में परमामोक्ष आउटसोर्सिंग प्रा.लि., सायनोवा गियर्स ट्रांसमिशन प्रा.लि., रायजोन सोलर लि., कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल लि., रवि टेक्नोफोर्स, अतुल ऑटो लि., विशाल बेयरिंग लि. सहित कई कंपनियों ने विभिन्न ट्रेड में विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

अभियान के मुख्य उद्देश्य

विद्यार्थियों में पोषण संबंधी चुनौतियों की पहचान कर समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। किशोरियों में पोषण, एनीमिया एवं स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल सहित संचारी-असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वास्थ्य सेवाओं को जन-आंदोलन का स्वरूप देना। मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श और आवश्यकतानुसार उमंग क्लीनिक हेतु रेफरल सुविधा । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज बड़ी संख्या में किशोरियों की खून एवं एनीमिया जांच की गई। उन्हें माहवारी स्वच्छता, उपचार, आहार परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल सेवाएं प्रदान की गईं।

कार्यक्रम की सफलता में डॉ. जयश्री मरावी (जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय), जिला क्षय अधिकारी, डॉ. राजकुमार डोंगरे (जिला टीकाकरण अधिकारी), ओमप्रकाश उरैती (जिला समन्वयक—आरकेएसके/आरबीएसके), डॉ. ऋषिकेश सिंह, डॉ. त्रिवेणी (आयुष), गौरीशंकर बर्मन, नेहा पटेल (परामर्शदाता), प्रशिक्षक प्रशांत बनवासी, तरुण परस्ते, नवीन गुप्ता तथा राजवती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और रोजगार—चारों क्षेत्रों में जागरूकता एवं अवसर प्राप्त हुए।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें