– मेहंदवानी पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश
– चार आरोपी गिरफ्तार, झाड़फूंक के बहाने रचा गया था हत्या का षड्यंत्र
डिंडौरी न्यूज़। मेहंदवानी थाना क्षेत्र में 19 नवंबर की रात हुए अंधे कत्ल के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडौरी से जारी जानकारी के अनुसार, घटना के 24 घंटे के भीतर सुरागों को जोड़ते हुए टीम ने घटना की पूरी कड़ी उजागर कर दी।
घटना कैसे घटी.. ये है पूरा मामला
20 नवंबर को ग्राम कोड़ाझिर निवासी रिया धुर्वे ने थाना मेहंदवानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 11.30 बजे उसके ससुर सुबल साह धुर्वे पर घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग भोजन कर सो चुके थे। सुबल साह परछी में सो रहे थे। अचानक आई चीख सुनकर परिजन बाहर पहुंचे, जहाँ उन्होंने एक व्यक्ति को अंधेरे में भागते देखा। मोबाइल की रोशनी में देखा गया कि सुबल साह के सिर के बाएँ हिस्से में गहरा घाव था। मामले में थाना मेहंदवानी ने अपराध क्रमांक 229/25 धारा 331(8), 103(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
– जांच में खुला हत्या का पूरा सच
पुलिस अधीक्षक डिंडौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP शहपुरा के निर्देशन में थाना प्रभारी श्याम सुंदर उसराठे ने विशेष टीम गठित की।जांच के दौरान संदेही अनूप सिंह मरकाम को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। मृतक की पत्नी और बहू ने यह पहचान की कि घटना से कुछ घंटे पूर्व वही मृतक को झाड़फूंक कराने के बहाने घर से ले गया था। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का पूरा षड्यंत्र स्वीकार करते हुए ये तथ्य उजागर किए, आरोपी प्रेमसिंह मरावी का प्रेम संबंध सुखवती धुर्वे से था।सुखवती अपनी बीमारी का कारण मृतक को मानकर उनसे झाड़फूंक करवा रही थी। प्रेमसिंह को भ्रम हो गया कि मृतक “जादूटोना” कर रहा है। इसी संदेह के चलते प्रेमसिंह, अनूप सिंह और प्रदीप मरावी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। घटना से पूर्व सुबल साह को जंगल ले जाकर तीनों ने मारपीट की, पर वे वहां से भाग निकले। 19 नवंबर की रात प्रेमसिंह टॉर्च और तबली (टंगिया) लेकर घर में घुसा और सो रहे सुबल साह की हत्या कर दी। घर के बाहर पेड़ के पास अनूप सिंह निगरानी में खड़ा था।
चार आरोपी गिरफ्तार
बुजुर्ग की हत्या मामले में अनूप सिंह मरकाम, निवासी भोडासाज, प्रेमसिंह मरावी, निवासी भोडासाज, सुखवती बाई धुर्वे, निवासी कोड़ाझिर,प्रदीप मरावी, निवासी ताला चारों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।
– इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सनसनीखेज हत्या मामले के खुलासे में निरीक्षक एस.एस. उसराठे,सउनि मंगलप्रसाद मानेश्वर,प्रआर 383 कमलेश भवेदी,प्रआर 200 नरेन्द्र मार्को,प्रआर 172 नारायण सिंह,आर 406 रविन्द्र कुम्हरे,आर 154 दिनेश लोधी,आर 102 ओमकार,महिला आरक्षक 407 नमिता भगत,सायबर सेल— प्रआर 202 मुकेश प्रधान, आर 20 जगदीश मरावी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई है










