डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों के संतोषजनक एवं समयबद्ध निराकरण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें माह अक्टूबर में प्रदेश स्तर पर बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के उपलक्ष्य में दिया गया।
कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग से श्री श्रीकांत शिंडे, श्री विशाल कुमार यशवंत, श्री राजन गोयल, श्री कमल किशोर उइके, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से श्री नितिन जयसवाल, श्री शमीम खान, नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सुश्री रीना राठौर, श्री अमित तिवारी, श्री प्रमोद ओझा; राजस्व विभाग से श्री सुंदरलाल यादव; लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग से श्री प्रमोद उपाध्याय, श्री श्रीकांत गुप्ता, श्री गगनदीप कुमरे को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की सुश्री खुशबू बरमैया एवं सुश्री कलावती नेताम को विभागीय अधिकारियों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित कर कॉलिंग के माध्यम से शिकायतों का सफलतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि “मैं आशा करती हूँ कि आप सभी भविष्य में भी इसी निष्ठा, उत्तरदायित्व एवं समर्पण भाव के साथ आमजन की सेवा में कार्य करते रहेंगे तथा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।










