डिंडौरी न्यूज़ । सोमवार को अमरपुर संदीपनी विद्यालय की छात्राएं उपसरपंच और शिक्षिका के साथ विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रशांत साहू के खिलाफ शिकायत करने एस पी कार्यालय पहुंची। एस पी वाहिनी सिंह ने शिकायत जनजातीय कार्य विभाग को भेजी। शिकायत के आधार पर सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर करंजिया विकासखंड कार्यालय में अटैच किया है।वही सिटी कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं पर अपराध दर्ज कर लिया है। छात्राओं की शिकायत शिक्षक व्हाटएप पर गंदे मैसेज भेजते है।
– परीक्षा में कम नंबर देने की धमकी
उपसरपंच सेंसी चंदौल ने बताया कि स्कूल की छात्राओं ने बताया कि शिक्षक व्यक्तिगत व्हाट सांप एप पर आपत्तिजनक मैसेज करते है।बात न मानने पर अंग्रेजी और केमेस्ट्री विषय पर परीक्षा में कम नंबर देने की धमकी देते है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हम शिक्षिका और छात्राओं के साथ एस पी कार्यालय गए। एस पी ने सिटी कोतवाली भिजवाया है।हमने पुलिस को शिकायत और बयान दर्ज करवाए है।
सहायक आयुक्त ने किया निलंबित
जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार जाटव ने एस पी कार्यालय से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिक शिक्षक प्रशांत साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विकासखंड शिक्षा कार्यालय करंजिया में अटैच किया है।वही विभागीय जांच के लिए प्राचार्य को नियुक्त किया है।जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में शिक्षक की नियुक्ति डिंडोरी जिले में हुई थी।
– कोतवाली पुलिस ने दर्ज ने की शिक्षक के खिलाफ FIR
सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि छात्राओं की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ 78,79 बी एन एस और 11,12 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।










