डिंडौरी न्यूज। शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने बुधवार को 100 सीटर क्रीड़ा परिसर आश्रम शहपुरा का निरीक्षण किया, जहां गंभीर अव्यवस्थाएं पाई गईं। उल्लेखनीय है कि एक माह पूर्व भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था, लेकिन उस दौरान केवल खानापूर्ति कर रिपोर्ट भेज दी गई थी। विधायक ने बताया कि संस्थान में आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है, जिसके चलते निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अपेक्षित है।

निरीक्षण के दौरान ठंड के मौसम में बालिकाओं के पास चप्पल तक न होने की स्थिति सामने आई। इस पर मंडल अध्यक्ष शहपुरा श्री भजन चक्रवर्ती, वरिष्ठ नेता श्री बाबा ठाकुर, महामंत्री श्री राजेंद्र तिवारी और मंडल मंत्री श्री किशन झारिया के सहयोग से क्रीड़ा परिसर आश्रम की बालिकाओं को 100 जोड़ी चप्पलें वितरित की गईं। चप्पलें मिलते ही बालिकाओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी।










