डिंडौरी ।कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार जिले में वाहन चेकिंग अभियान सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य बस स्टैंड डिंडोरी में आरटीओ एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बसों के टाइम टेबल, फिटनेस, परमिट सहित अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की जांच की गई।
जांच के दौरान कई वाहनों के दस्तावेज निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, जिस पर संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए नियमित दस्तावेज रखरखाव की चेतावनी भी दी। चेकिंग के दौरान RTO एवं यातायात विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।










