होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मुख्य बस स्टैंड डिंडौरी में वाहन चेकिंग—दस्तावेज अपूर्ण मिलने पर हुई चालानी कार्रवाई

akvlive.in

Published

  डिंडौरी ।कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार जिले में वाहन चेकिंग अभियान सतत रूप से जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य बस स्टैंड डिंडोरी में आरटीओ एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बसों के टाइम टेबल, फिटनेस, परमिट सहित अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की जांच की गई।

जांच के दौरान कई वाहनों के दस्तावेज निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए, जिस पर संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए नियमित दस्तावेज रखरखाव की चेतावनी भी दी। चेकिंग के दौरान RTO एवं यातायात विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें