– तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
डिंडौरी। कलेक्टर (जनजातीय कार्य) कार्यालय द्वारा जिले में जनजातीय कार्य विभाग के तहत शिक्षा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन और प्रशासनिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए सात विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) के तबादले किए गए हैं। यह आदेश कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया द्वारा जारी किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
जारी आदेश क्रमांक 773/जन.जा.का./स्थापना/2025 दिनांक 29 अक्टूबर 2025 के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है । आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मूल पदस्थ स्थान पर कार्यभार सौंपकर नवनियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा (पुस्तक 2012) भाग-1 के नियम 1.11 के अंतर्गत इन पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण को प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक माना गया है।
आदेश में यह भी उल्लेख है कि यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होगा, ताकि जनजातीय कार्य विभाग की शैक्षणिक योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।
आदेश पर कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने डिजिटल हस्ताक्षर करते हुए जारी किया है।












