जनपद पंचायत समनापुर द्वारा आज मंगल भवन समनापुर में दिव्यांग स्क्रीनिंग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 97 दिव्यांगजन पंजीकृत हुए। इनमें से 26 को नवीन मेडिकल प्रमाण पत्र, 33 को यूडीआईडी (UDID) प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा 1 पात्र लाभार्थी को पेंशन स्वीकृत की गई।
शिविर में डॉ. हेमंत सिंह चौहान, डॉ. प्रकाश ठाकुर, डॉ. मिनी मोरवे, डॉ. मरकाम (बीएमओ), जतिन ठाकुर (सीईओ जनपद पंचायत), अमर सिंह चौहान (एडीईओ), सुन्दर सिंह कंवर (बीपीओ), अशोक झरिया (सहा. ग्रेड-03), सरमन सिंह (प्र.एस एसओ), मुकेश कुमार मालवी (कंप्यूटर ऑपरेटर), रुचि विनोदिया (स्पीच थैरेपिस्ट), पूर्णिमा तिवारी (प्र.अधि. डीडीआरसी), विकासराज (एमटीडब्लू), योगराज सेलोकर (एमआरसी), राजकुमार धुर्वे (पेसा) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।