Home / एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में लटका मिला ताला, एमडीएम व्यवस्था ठप 

एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में लटका मिला ताला, एमडीएम व्यवस्था ठप 

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम मुड़की में संचालित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी चरम पर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम मुड़की में संचालित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी चरम पर हैं, यह पदस्थ शिक्षकों की मनमानी से पालक सहित विद्यार्थी परेशान हैं, ग्रामीणों की माने तो पदस्थ शिक्षक मनमानी करते हुए कई कई दिनों तक विद्यालय से नदारत रहते हैं।
जब मध्याह्न भोजन योजना के गुणवत्ता निरीक्षक आनंद मौर्य ने एमडीएम संचालन की औचक निरीक्षण किया तो लापरवाही का मामला सामने आया है, निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में 24,25 एवं 27 फरवरी तक विद्यार्थियों की उपस्थिति निरंक मिली, वहीं प्राथमिक विद्यालय के गेट में ताला लटका हुआ मिला जबकि माध्यमिक विद्यालय में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं थे।
प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती लीला श्याम अनाधिकृत तौर से अनुपस्थित मिली, माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक संदीप कुमार धुर्वे कर्तव्य टाइम के दौरान शराब के नशे में धुत मिले, जानकारी के अनुसार जिन्हें एमएलसी के लिए सीएसी गवले के साथ भेजा गया था जहां से शिक्षक संदीप धुर्वे हाथ छुड़ाकर भाग गया जिसकी जानकारी जनशिक्षक गवले ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को दे दी है।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में समूह द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है, अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन योजना से वंचित किया जा रहा है, जिससे नौनिहालों का स्कूल से मोहभंग हो रहा है, निरीक्षण के दौरान एमडीएम व्यवस्था ठप पाई गई साथ ही रसोइया मौके पर नहीं मिली, निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त लापरवाही को लेकर पंचनामा बनाया गया है।
RNVLive