होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में लटका मिला ताला, एमडीएम व्यवस्था ठप 

akvlive.in

Published

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम मुड़की में संचालित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की मनमानी चरम पर हैं, यह पदस्थ शिक्षकों की मनमानी से पालक सहित विद्यार्थी परेशान हैं, ग्रामीणों की माने तो पदस्थ शिक्षक मनमानी करते हुए कई कई दिनों तक विद्यालय से नदारत रहते हैं।
जब मध्याह्न भोजन योजना के गुणवत्ता निरीक्षक आनंद मौर्य ने एमडीएम संचालन की औचक निरीक्षण किया तो लापरवाही का मामला सामने आया है, निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में 24,25 एवं 27 फरवरी तक विद्यार्थियों की उपस्थिति निरंक मिली, वहीं प्राथमिक विद्यालय के गेट में ताला लटका हुआ मिला जबकि माध्यमिक विद्यालय में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं थे।
प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती लीला श्याम अनाधिकृत तौर से अनुपस्थित मिली, माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक संदीप कुमार धुर्वे कर्तव्य टाइम के दौरान शराब के नशे में धुत मिले, जानकारी के अनुसार जिन्हें एमएलसी के लिए सीएसी गवले के साथ भेजा गया था जहां से शिक्षक संदीप धुर्वे हाथ छुड़ाकर भाग गया जिसकी जानकारी जनशिक्षक गवले ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को दे दी है।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में समूह द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है, अध्ययनरत विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन योजना से वंचित किया जा रहा है, जिससे नौनिहालों का स्कूल से मोहभंग हो रहा है, निरीक्षण के दौरान एमडीएम व्यवस्था ठप पाई गई साथ ही रसोइया मौके पर नहीं मिली, निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त लापरवाही को लेकर पंचनामा बनाया गया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें