Home / Dindori News : संसद से गांव तक पहुंची सरकार: गौराकन्हारी में बैगा सम्मेलन बना विकास का पर्व

Dindori News : संसद से गांव तक पहुंची सरकार: गौराकन्हारी में बैगा सम्मेलन बना विकास का पर्व

– गौराकन्हारी बना जनजातीय सशक्तिकरण का मंच : 44 हितग्राहियों को मिले आवास स्वीकृति पत्र Dindori News, डिंडौरी। समनापुर विकासखंड की ग्राम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– गौराकन्हारी बना जनजातीय सशक्तिकरण का मंच : 44 हितग्राहियों को मिले आवास स्वीकृति पत्र
Dindori News, डिंडौरी। समनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गौराकन्हारी में रविवार को बैगा जनजातीय सम्मेलन बड़े ही उत्साह और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरु सिंह नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही कमल सिंह को गृह प्रवेश कराना रहा। सांसद श्री कुलस्ते ने कमल सिंह को उसके नव-निर्मित आवास की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 44 अन्य हितग्राहियों को भी जनमन आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य योजना, शिक्षा सहायता इत्यादि के तहत पात्र लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। सम्मेलन में बैगा जनजाति के नागरिकों की भारी उपस्थिति देखी गई। सभी ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर, डीएफओ, जनपद पंचायत सीईओ श्री सीपी साकेत, आवास प्रभारी श्री विश्वजीत सातदेवे सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। यह सम्मेलन न केवल एक सरकारी योजना के क्रियान्वयन की झलक रहा, बल्कि यह भी साबित किया कि जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
RNVLive

Related Articles