डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत समनापुर में ग्राम पंचायत छांटा और सरई में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, वनमंडलाधिकारी श्री पुनीत सोनकर,अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला,एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मेरावी , सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, ओपीडी, दवाई उपलब्धता,जाँच उपकरण,दवाई वितरण, प्रसव कक्ष, एएनसी स्थिति, टीकाकरण,स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य केंद्रों में फोटोयुक्त स्टाफ परिचय पटल का निरीक्षण किया।

उपस्वास्थ्य केंद्र छांटा में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने उपलब्ध जाँच उपकरण के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सरई में उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन का निरीक्षण किया,जिसकी संरचना व्यवस्था अधूरी पायी गयी। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भवन निर्माण के बाद हैंडओवर के लिए स्वीकृति देने के सम्बन्ध में सम्बंधित सबइंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
Dindori Today News,Dindori News,