होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : रामबाबू देवांगन को एसडीएम बजाग का प्रभार, आदेश जारी 

akvlive.in

Published

Dindori News, डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर नेहा मारव्या द्वारा आज महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया गया, जिसके अंतर्गत श्री रामबाबू देवांगन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, डिंडौरी को अतिरिक्त रूप से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बजाग का कार्यभार सौंपा गया है।
यह आदेश पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक 09/स्थापना/2025/177, दिनांक 01 मार्च 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए पारित किया गया है। आदेशानुसार, श्री देवांगन को निर्देशित किया गया है कि वे बजाग में निवासरत रहते हुए अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इसके साथ ही, वर्तमान में उक्त पद का कार्यभार संभाल रहे श्री वैद्यनाथ वासनिक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बजाग को इस प्रभार से मुक्त करते हुए, श्री देवांगन को सभी जिम्मेदारियों सहित प्रभार सौंपा गया है।
  मध्यप्रदेश कोषालय संहिता, 2020 के सहायक नियम 76 के तहत श्री वासनिक को कलेक्टर कार्यालय डिंडोरी के आहरण/संवितरण के अधिकार भी प्रत्यायोजित कर दिए गए तथा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।