Home / जल संरक्षण को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, ग्राम पंचायतों में तालाब निर्माण पर जोर

जल संरक्षण को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, ग्राम पंचायतों में तालाब निर्माण पर जोर

डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में 11 बजे ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, सब ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में 11 बजे ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, सब इंजीनियर, मोबेलाइजर की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। जिसमें कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बताया कि जिले के समस्त विकासखंडों में प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक एक गांवों में तालाब का निर्माण भूमिगत जलस्तर को बढाए जाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

ग्राम पंचायत में इस तालाब के बन जाने से ग्राम पंचायत के राजस्व में बढोत्तरी होगी। इस तालाब से पालतु पशु, पक्षी, जीव प्राणियों को पीने योग्य पानी प्राप्त होगा और खेतों में सिंचाई के साथ-साथ मछली पालन होगा जिससे पंचायत को राजस्व वसूल करने का अधिकार होगा। तालाब के आसपास फलदार पौधे लगने से भी गांव एवं पंचायत को लाभ होगा। इसलिए आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल में उतारने हेतु योगदान दें।

RNVLive