Home / शासकीय महाविद्यालय करंजिया  में NSS शिविर का आयोजन 

शासकीय महाविद्यालय करंजिया  में NSS शिविर का आयोजन 

गोरखपुर। उच्चशिक्षा विभाग और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय करंजिया के तत्वाधान में NSS का सात दिवसीय शिविर का ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

गोरखपुर। उच्चशिक्षा विभाग और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय करंजिया के तत्वाधान में NSS का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम रैतवार में प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार वास्पे के निर्देशन NSS के समन्वयक प्रो. श्री विक्रम सिंह टेकाम के मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शत्रुशूदन सिंह के नेतृत्व में ग्राम को गोद लेकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ की गई।
प्राचार्य श्री वास्पे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दरमियान ग्रामीणों के बीच शिक्षा,सामाजिक, जागरुकता,साफ सफाई, स्वच्छता, तथा अन्य सकारात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाना हैं। इस दौरान सहायक प्राध्यापक डा. प्रीती पांडेय, डा. तान्जुम अंसारी, डा. के के द्विवेदी, डा. प्रेमशंकर साहू, डा. के पी वरोह एवं डा. शमसेर बहादुर एवं प्रो अनीस मंसूरी तथा प्रो रुपेश सिंह सौरभ खांडे आदि मौजूद रहें ।
Dindori News, Dindori Today News.
RNVLive

Related Articles