Home / सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति होगी सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति होगी सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी 33 जजों ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Post author name

Published on:

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी 33 जजों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। यह निर्णय हाल ही में हुई फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया।
पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायपालिका में पारदर्शिता बनाए रखने और जनता के विश्वास को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, यह प्रक्रिया स्वैच्छिक होगी, यानी न्यायाधीश अपनी मर्जी से अपनी संपत्ति की जानकारी साझा करेंगे।
CJI संजीव खन्ना भी करेंगे संपत्ति का खुलासा
इस फैसले के तहत CJI संजीव खन्ना सहित सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीश भी अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करेंगे। सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इन जानकारियों को अपलोड किया जाएगा, जिससे आम जनता भी इन्हें देख सकेगी।
पहले भी उठ चुकी थी मांग
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश पहले ही अपनी संपत्ति का विवरण दे चुके हैं, लेकिन इन जानकारियों को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया था। न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर उठ रही चर्चाओं के बीच यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सभी जजों की संपत्ति से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे न्यायपालिका में जवाबदेही और पारदर्शिता को और मजबूती मिलेगी।
RNVLive

Related Articles