होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

आजीविका समूह की महिलाओं ने सीखा चित्रकला का हुनर 

akvlive.in

Published

गोरखपुर। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाटनगढ़ के चित्रकला भवन में मंगलवार की दोपहर आजिविका मिशन के तत्वावधान में आरसेटी द्वारा छः दिवसीय गोंडी पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर के समापन का आयोजन किया गया।इस मौके पर आजिविका मिशन करंजिया के प्रबंधक शिव मंगल ने बताया कि यहां के गोंडी चित्रकला की पहचान देश विदेशों में हैं जबकि देश के अलग अलग प्रांतों राज्यों में यहां के कलाकार इन पेंटिंगों की प्रदर्शनी लगाकर नाम कमा रहें हैं इसलिए इस कला को और आगे तक ले जाने स्थानीय स्तर पर कलस्टर गतिविधि के रूप में समूहो की 100 महिलाओं को जोड़े जाने का लक्ष्य रखा हैं ताकि नये लोग भी जुड़कर इस कला को जाने और सीखकर आय का साधन बनाए ।
इन्होंने बताया कि कलस्टर की सफल गतिविधियों में समूह सदस्यों को लखपति दीदी के रूप में भी देखा जाएगा ।इस प्रशिक्षण में 45 समूह के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया हैं सुनील श्याम ने प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण के दरमियान महिला प्रतिभागियों ने पेंटिंग सीख कला का प्रदर्शन दिखाते हुए कैनवास में चित्रण कर दिखाया जो प्रशंसनीय हैं। वहीं इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों में सकारात्मक दृष्टिकोण देखा जा रहा हैं महिलाएं इसे भविष्य में रोजगार के अवसर के रूप में देख हर्षित हैं ।
वें अगर चित्रकला के क्षेत्र में कामयाब होती हैं तो उन्हें समूह के माध्यम से सीसीएल आर एफ एवं सीआईएफ से राशि लेकर इस काम को और बढ़ावा मिल जाएगा ।इस प्रशिक्षण में पांच दिव्यांग महिलाओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें कुंवारी जयंती कुश राम संतोषी श्याम अनुमति कुशराम अनसूइया कुशराम ।
इस दौरान आईसीटी डायरेक्टर एस एस समद वि,ख प्रबंधक आजीविका मिशन शिवमंगल सिंह फैकल्टी दीपिका सिंगौर और ट्रेनर मास्टर सुनील श्याम बैंक सखी रोशनी आमों बैंक सखी कमलेश्वरी मार्को सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहें ।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..