Home / तुलसीघाट में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई मां नर्मदा जयंती 

तुलसीघाट में धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई मां नर्मदा जयंती 

गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी के नर्मदा तट पर तुलसीघाट में मंगलवार को मां नर्मदा की जयंती ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी के नर्मदा तट पर तुलसीघाट में मंगलवार को मां नर्मदा की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर भक्तों ने सुबह से आस्था की डुबकी लगाई तत्पश्चात मां नर्मदा की विधिवत आरती पूजन कर चुनरी भेंट किए ,कन्या भोजन के साथ साथ विशाल भंडारे प्रसाद वितरण किया जबकि संध्याकाल में दीपदान और महाआरती का आयोजन किया जिसमें स्थानीय सहित आसपास गांवों से दर्जनों ग्रामीण शामिल होकर पुण्यलाभ कमाया

यहां उमड़ी भीड़ -मां नर्मदा के प्रकोटत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में दिनभर उत्साह का माहौल रहा जबकि पड़ाव घाट,शंकरघाट, शिवालय घाट राधिका घाट, तुलसीघाट, रहंगी तेलीटोला, बंजरटोला,बेलघाट, तथा भीमकुंडी में दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन सतत चलते रहें वहीं उपरोक्त मान्यता वाले स्थान पर सुबह से मां नर्मदा के पूजन, स्नान, एवं दर्शन हेतु श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी ‌।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद -मं

मंगलबार को नर्मदा जयंती के अवसर पर व्यवस्था और शांति सुरक्षा के मद्देनजर डिप्टी कलेक्टर वैघनाथ वासनिक,नायब तहसीलदार करंजिया भीमसेन पटेल ,ने विभिन्न घाटों के निरीक्षण पर रहें। जबकि गाड़ासरई थाना की पुलिस बल मौके पर मौजूद रहीं।

 

 

RNVLive