Home / आंगनबाडी केंद्रों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने कलेक्टर की पहल : व्यय का आकलन हेतु संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश

आंगनबाडी केंद्रों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने कलेक्टर की पहल : व्यय का आकलन हेतु संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश

डिंडौरी न्यूज़,01 फरवरी2025। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आंगनवाडी केन्द्रों के लिए जारी निरीक्षण रोस्टर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज़,01 फरवरी2025। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आंगनवाडी केन्द्रों के लिए जारी निरीक्षण रोस्टर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशानुसार सभी विभाग प्रमुखों ने 2 दिवस के भीतर जिले की समस्त आंगनवाडियों का निरीक्षण किया। जिसके प्रतिवेदन पर आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्रों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ता/ सहायिका की उपस्थिति, नास्ता/ भोजन वितरण, पोषण वाटिका, विद्युतीकरण, कुपोषित बच्चों की संख्या, आंगनवाडी भवनों की स्थिति सहित अन्य मानकों की समीक्षा की। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आंगनवाडी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण सुनिश्चित करें। सभी आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं के संपर्क सूत्र, दी जा रही सुविधाओं की जानकारी, भोजन मीनू, सहित अन्य आवश्यक जानकारी को सूचना पटल पर सुनिश्चित कराएं। उन्होंने प्रत्येक बच्चे पर आने वाली राशि के व्यय की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को मानक आधारों पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 


कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्रों में व्यय का आकलन एवं सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए सहकारिता विभाग, एसडीएम, महिला बाल विकास विभाग, योजना विभाग की संयुक्त समिति गठित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों से प्रत्यक्ष संपर्क कर सभी आंगनवाडी केन्द्रों के लिए आवश्यक अरहर दाल सहित अन्य पोषक दलहन उपलब्ध करांए, जिससे किसानों को भी आर्थिक लाभ हो सके। उन्होंने 15 दिवस के भीतर सभी आंगनवाडी केन्द्रों में आवश्यक रजिस्टरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को सभी स्कूलों में शिक्षकों के संपर्क सूत्र, फोटो और अन्य जानकारी आवश्यक रूप से चस्पा करने के लिए निर्देशित किया।

 

 

RNVLive

Related Articles