Home / पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर डिण्‍डौरी पुलिस ने चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

पुलिस मुख्‍यालय के निर्देश पर डिण्‍डौरी पुलिस ने चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

      डिंडौरी : 01 फरवरी, 2025  | पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुसार बढते सायबर क्राईम के दृष्टिगत एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

 

    डिंडौरी : 01 फरवरी, 2025  | पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार बढते सायबर क्राईम के दृष्टिगत एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के आदेशानुसार के  01 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक संपूर्ण प्रदेश में साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) चलाया जा रहा है उक्त कार्यक्रम का उददेश् सुरक्षित इंटरनेट के महत् को प्रोत्साहित करना और साइबर फ्रॉड जैसे बडे अपराधों के प्रति जनता को जागरूक करना है डिण्डौरी मे साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन मे अतिरिक् पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम ने उत्कृष् विघालय डिण्डौरी में सार्वजनिक संवाद कार्यक्रम के माध्यम से किया।  संवाद कार्यक्रम मेंअपना साइबर दरवाजा बंद रखे, डिजिटल चोर से सावधान रहेका नारा देकर जागरूकता का प्रसार किया कार्यक्रम के दौरान विघालय के छात्र,छात्राये, शिक्षक उपस्थित रहे।

 

संवाद के माध्यम से लोगों को डिजिटल अरेस्, अनजान लिंक, व्हाटसअप एपीके फाईल, सिम स्वैप धोखाधडी, फेक कॉल, फर्जी लोन एप्लीकेशन, केबीसी फ्रॉड, केवाईसी फ्रॉड इत्यादि सायबर फ्रॉड के बारे मे जानकारी दी एवं बचाव के उपायों के बारे मे अवगत कराया गया साइबर अपराधों के संबंध मे उपस्थित छात्र,छात्राओं के मन मे काफी जिज्ञासा देखी गयी, सभी साइबर क्राईम के नयेनये तरीको के बारे मे जानने के इच्छुक दिखायी दिये, विद्यार्थियों को ” “क्या करे और क्या ना करेसंबंधी पेम्पलेटस का वितरण किया गया

             साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) के आरंभ कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी डिण्डौरी श्री के.के. त्रिपाठी, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, यातायात थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक सुभाषचंद्र उइके, प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिनव राय, उत्कृष् विघालय डिण्डौरी के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार द्विवेदी एवं अन् पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे

               साइबर सुरक्षा जागरूकता(सेफ क्लिक अभियान) के तारतम् मे डिण्डौरी जिले के सभी थाना/चौकियो मे संवाद और रैली का आयोजन, लोगो को साइबर क्राईम के संबंध मे जागरूक करने के लिये किया गया

               

 

RNVLive