होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

मानिकपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस

akvlive.in

Published

Dindori  News ,जिले में 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इसी तारतम्य में ग्राम मानिकपुर में सभी शासकीय संस्थाओं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर,कन्या प्राथमिक शाला, कन्या आश्रम, बालक छात्रावास, आंगनवाड़ी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, ग्राम पंचायत कार्यालय , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा आन बान शान के साथ फहराया गया इसके पश्चात समस्त संस्थाओं के बच्चों के द्वारा ग्राम में बैंडबाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई और देश के अमर सच्चे सपूतों की जय भारतमाता की जय ,के जयकारों के साथ ग्राम में भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर प्रांगण में पहुंची जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया।
इसके उपरांत छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और देश भक्ति गीत की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई कार्यक्रम में समस्त संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..