होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीण : सड़क निर्माण के दौरान जलजीवन मिशन के उखड़ गए पाइप

akvlive.in

Published

डिंडौरी । जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसामुंडी तथा चंदना पंचायत के चार वार्ड के सैकड़ों परिवार के इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। क्योंकि कई माह पूर्व हाइवे चौड़ीकरण के लिए खोदे गए पटरी के नीचे दबे जलजीवन मिशन योजना के पाइपों में खराबी आ गई थी और पानी सप्लाई बंद हो गया था, हैरानी की बात है कि इतना लंबा गुजर गया फिर भी आज तक उन क्षतिग्रस्त पाइप को सुधारा नहीं गया वर्तमान में पेयजल को लेकर गांव की स्थिति दयनीय हैं स्त्री हो या पुरुष सभी पानी के लिए दिन रात जद्दोजहद करते देखे जा सकते हैं, हालांकि यहां के वास्तविक स्थिति से सभी अवगत हैं बावजूद अब तक न तो सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने पाइप लाइन में मरम्मत कराना जरूरी समझा और न ही जलजीवन मिशन योजना से काम कर रहे ठेकेदार ने ध्यान दिया परिणामस्वरूप योजना के लाभ से वंचित नागरिक पीड़ा झेलने मजबूर हैं।
वर्तमान में गांव की स्थिति –
यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि मुसामुंडी और चंदना यानि दो पंचायतों की सीमा से सटे गांवों में चार वार्ड के लोग निवास करते हैं वैसे तो पानी को लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र में हाहाकार की नौबत हैं किंतु इन दिनों पानी को लेकर चार वार्ड में अधिक दिक्कत हैं क्योंकि यहां न तो प्राकृतिक जलस्त्रोत के साधन है और न ही हैंडपंप केवल नीचे मोहल्ला में नर्मदा मंदिर के पास एक हैंडपंप चालू स्थिति में हैं इसी से पूरा गांव पानी भरता हैं यह एक मात्र हैंडपंप हैं जो हमें निरंतर पानी दे रहा हैं शेष पानी नहीं निकाल पाते इस हैंडपंप में भी पानी भरने वालों को भीड़भाड़ और खटर पटर से बचने के लिए अंधेरे से जागना पड़ता हैं तब जाकर समय पर पानी मिलता हैं वरना इतनी भीड़ हो जाती हैं कि अन्य लोगों को अपनी बारी का इंतजार करते करतें दिन चढ़ जाता हैं लेकिन लोग पानी नहीं भर पाते । बंद पड़ा जलजीवन मिशन योजना -हिरिया बाई बनवासी,लमिया बाई यादव,सुखराम बनवासी,कुंती बनवासी,दयाराम धुर्वे,मनोज मरावी, ने बताया कि यहां चंदना पंचायत के जलजीवन मिशन योजना से मुसामुंडी पंचायत के दो वार्डों को जोड़ कर पाइप लाइन का विस्तार करते हुए विभाग द्वारा प्रतिदिन पानी देने का दावा किया गया था मगर विभाग का वह दावा यहां फेल हो चुका है सिर्फ टेस्टिंग के दिन चालू कर लोगों को दिखा दिया कि पानी आ रहा है फिर उस दिन के बाद से आज तक दोबारा चालू नहीं किया गया वहीं ग्रामीणों द्वारा जब योजना के संचालन के बारे में जवाबदारों से जानना चाहें तो कोई यह बताने वाला नही है कि क्यूं चालू नहीं कर रहें हैं और कब तक करेंगे इन्होंने ने बताया कि यदि इस योजना का सतत लाभ ग्रामीणों को मिलता तो शायद ग्राम के अंदर पेयजल के समस्या की ऐसी दिक्कत वाली स्थिति नहीं बनती मगर अफसोस इसे प्रारंभ नहीं किया गया और ग्रामीण इस लाभ से वंचित हैं
जल्द ठीक कराया जाएं –
मंगल सिंह आर्मो, कन्हैया आर्मो ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पानी की किल्लत के कारण बहुत परेशानी हो रही है। वे अपने दैनिक कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए मजबूर हैं।हालात ऐसे हैं कि स्थानीय नागरिक बच्चों समेत खुद पेयजल की तलाश में साइकिलों से बर्तन रख निकलते हैं तब जाकर पीने लायक पानी मिल पाता है यघपि ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों के पुरुष वर्ग दूसरे कामों को करने के लिए समय नहीं निकाल पाते उनका सारा समय पानी भरने में ही खर्च हो जाता हैं । देवी सिंह मरावी,बबलू आर्मो रोहित आर्मो सहित ग्रामीणों का आरोप हैं कि ठेकेदार की मनमानी और विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण यह महत्त्वकांक्षी योजना शुरू होने से पहले बंद हो गया। क्योंकि इस मामले के समाधान के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला जिसके चलते लोग बेहद आक्रोशित हैं।इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे इस समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभवतया अविलंब व्यवस्था बनाकर पानी सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा दो पंचायत के सैकड़ों पीड़ित नागरिकों को भी उम्मीद है कि जल्द ही उनकी पानी की समस्या का समाधान होगा। वे संबंधित अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे इस समस्या का समाधान करने के लिए तेजी से काम करें।
यहां भी समस्या –
माधोपुर के ग्रामीण कंधी यादव नर्बदा प्रसाद मरावी, चंदिका प्रसाद साहू,छोटलाव आयाम राजकुमार यादव,ने बताया कि इसी टंकी से यहां पानी सप्लाई किया जाना है टेस्टिंग के समय केवल दो दिन पानी चालू किया गया लगभग छः माह से पानी सप्लाई बंद हैं।
सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया था एक बार सुधार करवाएं लेकिन फिर खराबी आ गई माधोपुर में शुक्रवार से पानी मिलने लगेगा, जबकि सुधार कार्य के बाद पिंजरहाटोला के ऊपर मोहल्ले में सोमवार तक पानी चालू करवा दिया जाएगा।
अंशुल बिसेन इंजिनियर पीएचई विभाग करंजिया
ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हैं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को फुर्सत नहीं कि जमीनी स्तर पर जाकर काम को देखें जब से जलजीवन मिशन का पाइप बिछाया गया हैं तब से पानी सप्लाई बंद हैं केवल दिखावा के लिए पाइप स्टैंड खड़े कर दिया गया हैं।जो अब क्षतिग्रस्त हो रहें हैं। ग्रामीणों की इस समस्या का कोई सुध लेने वाला नहीं है। 
ललित बनावल समाजसेवी पिंजरहाटोला
जलजीवन मिशन योजना यहां फेल हैं ठेकेदार सहित विभाग को तत्संबंध अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा लोग बूंद बूंद के लिए भटक रहें हैं यदि शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 
कपिल आर्मो सरपंच मुसामुंडी पंचायत

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।