Home / संभाग आयुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा बैठक संपन्न

संभाग आयुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा बैठक संपन्न

डिंडौरी : 30 दिसम्बर, 2024 | संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व मामलों की समीक्षा की। ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 30 दिसम्बर, 2024 | संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व मामलों की समीक्षा की। उक्त बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

    संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण, नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन, पीएम किसान, आधार लिंकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना की विस्तार से समीक्षा की। संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत दिए गए प्रत्येक घटक के लक्ष्यों और प्रकरणों के निपटान की विस्तार से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन,परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं तथा लंबित प्रकरणों पर सतत रूप से कार्य जारी है। आयुक्त श्री वर्मा ने बटांकन, आरओआर खसरे की लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री में दिए गए लक्ष्यों को गंभीरता से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तत्संबंध में तहसीलवार सभी तहसीलदारों से प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारियों की नियमित बैठक लेकर उन्हें प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य दें और सतत मॉनीटरिंग करें। ऐसे अधिकारी या कर्मचारी जिनके क्षेत्र में कार्य प्र्रगति अपेक्षाकृत नहीं है, ऐसे संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर आगामी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव दें। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें।

संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने धान उर्पाजन के संबंध में समीक्षा

         संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने धान उर्पाजन के संबंध में समीक्षा की । उन्होंने पंजीकृत किसान, स्लॉट बुकिंग, उर्पाजन के लिए की गई व्यवस्थाओं, किसानों को राशि भुगतान, मापतौल व्यवस्था, परिवहन आदि की विस्तृत जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिलें में 24084 किसानों ने धान उर्पाजन के लिए पंजीयन कराया है। धान उर्पाजन सभी 33 केन्द्रों में किया जा रहा है, खरीदी की गई धान के लिए 76 प्रतिशत परिवहन किया जा चुका है एवं किसानों का भुगतान भी किया जा रहा है। संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने बारिश से प्रभावित उर्पाजन केन्द्रों और धान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण धान में आयी नमी को सुखाएं। केन्द्रों में किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराएं एवं बदलते मौसम के दृष्टिगत परिवहन कार्य में शीघ्रता लाएं।

जन कल्याण अभियान के तहत आयेजित किए जा रहे जन शिविरों की समीक्षा

           संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे जन शिविरों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि 34 हितग्राहीमूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुंचाने के लिए अभियान के तहत जिले में 392 कुल शिविरों का आयोजन 26 जनवरी 2025 तक किया जाना है। जिसमें से अब तक 115 शिविर का आयोजन किया जा चुका है। प्रत्येक जनपद पंचायतों के लिए कलस्टर आधारित ग्राम पंचायतों का चयन कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें हितग्राहियों के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आयोजित शिविरों में अब तक 4331 कुल आवेदन प्राप्त हुए हैं। संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज आवेदनों का अवलोकन किया और उन्होंने घर-घर जाकर सर्वे करते हुए आवेदन बढाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

RNVLive