Home / रोल प्रेक्षक एवं संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण नामावली 2025 के संबंध में बैठक ली

रोल प्रेक्षक एवं संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण नामावली 2025 के संबंध में बैठक ली

डिंडौरी : 30 दिसम्बर, 2024 |  रोल प्रेक्षक एवं संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण नामावली 2025 के संबंध में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी : 30 दिसम्बर, 2024 |  रोल प्रेक्षक एवं संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण नामावली 2025 के संबंध में बैठक ली। उक्त बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रोल प्रेक्षक एवं संभाग आयुक्त श्री अभय वर्मा ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियों एवं निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 6 जनवरी 2025 को नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में फार्म-6 एवं फार्म-8 के तहत अब तक 7972 युवाओं के नाम जोडे जा चुके हैं। अंतिम प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या 526606 है। जिले का ईपी अनुपात 61.23 एवं जेंडर अनुपात 1010 है।

     रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 के तहत दावे, आपत्ति और निराकरण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सर्विस वोटर, दिव्यांगजन, वृद्धजन, युवा मतदाता, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईपी अनुपात में सुधार करने के लिए बीएलओ लक्ष्य बनाकर सतत रूप से घर-घर जाकर सर्वे करें। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाताओं के नाम जोडने के लिए महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाएं। ऐसे मतदान केन्द्रों की जांच करें, जहां अधिक मतदाता के नाम जोडे या घटाए गए हैं। 6 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व सभी आवश्यक तैयारी कर लें तथा राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की सॉफ्टकॉपी और हार्डकॉपी प्रदान कराना सुनिश्चित करें।

 

 

 

RNVLive