डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शालेय खेल कैलेंडर 24-25 के अनुसार जिले में शालेय खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 68 वीं शालेय राष्ट्रीय रग्बी की स्पर्धा पटना (बिहार)में 28 से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगी। जिसमें सालिका कुलस्ते , अभिलाषा परस्ते , अंजली ,गायत्री धूमकेतु ,शब्द सी एम राइज विद्यालय शहपुरा की छात्राएं मध्य प्रदेश के दल से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगी ।

जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य विभाग श्री पी एस राजपूत ने बताया, कि खिलाड़ी छात्रा ने विद्यालय, विकासखंड ,जिला, संभाग, विभागीय राज्य एवं शालेय राज्य स्तर तक कुल सात स्तरों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। जिसमें उनके खेल कौशल और दक्षता को देखते हुए विधा विशेषज्ञों ने चयनित किया है। 21 से 25 दिसंबर 2024 तक इंदौर में विशेष कोचिंग प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए रवाना होंगे।
रग्बी कोच श्रीमती रमा साहू के कुशल प्रशिक्षण, कठिन मेहनत एवं मार्गदर्शन से विद्यालय ,जिला एवं विभाग को गौरवान्वित करते हुए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी की उपलब्धि प्राप्त होने पर डा संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य , प्राचार्य यशवंत साहू, डॉ डी के श्रीवास्तव, संदीप सोनी, प्रभु दयाल पटेल,पी एस राजपूत जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य, प्रशिक्षक अनिल लोधी ,परवेज खान, दिलीप सोनवानी,शेरमेर खलको ,नवीन खरगाल, जागेश्वर नंदा, अमर साहू , विद्यालय स्टाफ एवं खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त करते हुई छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।