होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ विशाल ट्रैक्टर रैली,धरना प्रदर्शन की तैयारी में …………………

akvlive.in

Published

शहपुरा न्यूज़। क्षेत्र के किसान अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर रैली के माध्यम से सड़कों में उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे जिससे सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखकर त्वरित निर्णय लेते हुए किसानों की समस्या का समाधान कर सके। भारतीय किसान संघ के द्वारा नहरों की गंभीर समस्या को लेकर शासन प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है और क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि कही अधिक पानी तो कही पानी की कमी के कारण सूख रहें है। वहीं 1100 मेगावाट पॉवर की बिजली नहीं होने से वोल्टेज की समस्या विकट हो चुकी है जिससे किसान दैनिक जीवन के साथ साथ खेती किसानी के कार्य नहीं कर पा रहे है।
चुनाव के समय वर्तमान सरकार ने धान और गेहूं को 3100 और 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की गारंटी दी थी लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया है जिससे किसान ठगा हुआ मशहूस कर रहे है। वहीं भ्रष्टाचार,खाद,बीज,राजस्व सहित तमाम छोटी बड़ी समस्या के समाधान को लेकर शासन प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रही है, जिससे किसान लगातार परेशान हो रहे है इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के किसान 30 दिसंबर को विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करके सरकार को घेरेंगे और सरकार कुंभकर्णी नींद से जगाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो किसान और आक्रोशित होकर बड़े से बड़े कदम उठाएंगे जिससे सरकार किसानों को और किसानों के मुद्दे को गंभीरता से ले सके।  किसानों प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिलामंत्री एड़.निर्मल साहू,जिला कोषाध्यक्ष विवेकानंद साहू, जिला युवा आयाम प्रमुख टेकचंद साहू,जिला सह मीडिया प्रभारी शारदा नामदेव, तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, सदस्य  विजय साहू आदि  उपस्थित रहें।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।